लोकल समाचार

Betul Samachar: जे.डी मुंबई के 10 विकेट से संदीप मोबाइल बना क्रिकेट टूर्नामेंट का सिरमौर

Betul Samachar: (बैतूल)। स्व.विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में भाजपा खेल प्रकोष्ठ और फैशन जंक्शन के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए और भव्य आतिशबाजी के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।

पहला सेमीफाइनल केकेआर और जय भोले सब्जी भंडार के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर जय भोले सब्जी भंडार ने फील्डिंग चुनी। निर्धारित 8 ओवर के इस मुकाबले में केकेआर की टीम 46 रन बना पाई जिसमें जय भोले सब्जी भंडार के गेंदबाज बबुआ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय भोले सब्जी भंडार ने 2 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी बबुआ रहे।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आरबी टाइटंस और एसएम 11वेलो सिटी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर वेलोसिटी ने फील्डिंग चुनी। निर्धारित 8 ओवरों के इस मुकाबले में आर बी टाइटंस की टीम ने 2 विकेट गवांकर 95 रन बनाए जिसमें राजा खान ने 38 और गौरव सेंगर ने 36 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी इलेवन की टीम ने यह लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जिसमें बल्लेबाज डेक्कन और जेडी का अहम रोल रहा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी जेडी बने।

टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले के पहले राष्ट्रगान हुआ,

 

फाइनल मुकाबला एस.एम 11 वेलोसिटी और जय भोले सब्जी भंडार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसएम वेलोसिटी ने फील्डिंग चुनी। निर्धारित 10 ओवर के मुकाबले में जय भोले सब्जी भंडार ने 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी इलेवन की टीम ने बल्लेबाज डेक्कन के 25 रन और अजीम अली के 24 रनों की बदौलत यह लक्ष्य आठवें ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच डेक्कन बने। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा प्रथम पुरस्कार 1 लाख 51 हजार एवं चमचमाती ट्रॉफी, विजेता टीम एस.एम 11 वेलोसिटी को, द्वितीय पुरस्कार अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी और टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिजर हुसैन द्वारा 75 हजार एवं ट्रॉफी प्रदाय की गई।

इसके साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज एल.ई.डी टीवी शील्ड जय भोले सब्जी भंडार के खिलाड़ी प्रदीप बबुआ भोपाल, बेस्ट बल्लेबाज अज्जू महोरे, बेस्ट बॉलर जयदीप बोन्डिवाला बॉलर (जे.डी) मुंबई, बेस्ट कैच सत्यजीत, बेस्ट कीपर सुमित कोतंबर, बेस्ट फील्डर सद्दू अली, बेस्ट अंपायर मनीराम और अक्षय पवार साथ में कमेंटेटर सागर मुलताई, अतुल शर्मा, विक्की पवार और ग्राउंडमैन बॉबी, स्कोरर कार्तिक साहू, विजय इसके साथ साथ पारितोषिक ईनाम मुज्जु, अमित और विजेता टीम के सभी खिलाडियों को ब्लूटूथ नेक बैंड भी पुरस्कार स्वरूप पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने वितरण किया। इनके साथ  साथ आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने भी पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा रहेंगे तत्पर

इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की  भव्य प्रतियोगिता आयोजित होते रहेगी और मैं खिलाडियों की हर सम्भव मदद के लिए सदा तत्पर हूं। आयोजन समिति के संजय लोट ने बताया कि बैतूल संदीप मोबाइल की ओर से खेलने उतरे जेडी ने दुबई के 10 पीएल टूर्नामेंट में भी इलेवन वारियर्स दुबई की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। बैतूल आए जेडी ने आयोजन समिति और बैतूल के खेल  प्रेमियों की तारीफ करते हुए बताया कि जितना प्यार खेल प्रेमी जनता, आयोजन समिति और टीम ऑनर का मिला। उतना किसी प्रतियोगिता में नहीं मिला और भविष्य में भी वो बैतूल जरूर प्रतियोगिताओ में भाग लेने आते रहेंगे। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिजर हुसैन ने सभी अतिथियों, खिलाडियों और खेल प्रेमी जनता का आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह, व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू पवार, बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि दीक्षित, प्रकाश शिवहरे, संदीप सोनी, अनिल खवसे, शैलेश अग्रवाल, गन्नू आहूजा, अखिलेश सूर्यवंशी, संजय शुक्ला, रघु भैया, अभिषेक अग्रवाल, राजा पांडे, सोनू बग्गा, अशोक सूर्यवंशी, नितेश राजपूत, शारिक खान,भारत सूर्यवंशी, मनीष मिसर, डब्बू चाचा, सतीश साहू, सोनू अवस्थी, दिलीप झोड़, अमित अहिरवार, अशोक रघुवंशी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker