skip to content

Wildlife Video: एक ही श‍िकार पर झपट पड़े 3 खतरनाक शिकारी, फिर आगे जो हुआ उसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Published on:

Wildlife Video: एक ही श‍िकार पर झपट पड़े 3 खतरनाक शिकारी, फिर आगे जो हुआ उसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Wildlife Video: जंगल में ताकतवर जानवरों की ही चलती है। शेर सामने हो तो कोई कुछ नहीं बोलता। सब रास्‍ता बचाकर भागते हैं। लेकिन कभी आपने एक ही श‍िकार पर कई जानवरों को झपटते हुए देखा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही श‍िकार पर तेंदुए, मगरमच्छ और लकड़बग्घे झपट पड़ते हैं। फ‍िर जो नतीजा हुआ, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Wildlife Video: एक ही श‍िकार पर झपट पड़े 3 खतरनाक शिकारी, फिर आगे जो हुआ उसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

देखें वीडियो

Credit – Latest Sightings

तीन शिकारी और एक शिकार

तभी तेंदुए ने छलांग लगाकर इम्पाला को पकड़ लिया। हालांकि, लकड़बग्घे ने तेजी से तेंदुए की पकड़ से इम्पाला को खींच लिया। इस हलचल ने नदी किनारे मौजूद एक मगरमच्छ को आकर्षित किया और वो भी इम्पाला के शिकारियों में शामिल हो गया। इसके बाद ही इम्पाला की जान पूरी तरह से जोखिम में आ गई, जब मगरमच्छ सीधे इम्पाला की ओर गया जो अभी भी लकड़बग्घा के जबड़ों से बच निकलने की कोशिश कर रहा था।

मामला क्रूगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें एक इम्पाला ने एक तेंदुए और लकड़बग्घे से जान बचाने के लिए जमकर लड़ाई लड़ी जा रही है। यहां दोनों ही उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं और दूसरी तरफ इम्पाला अपनी जान बचाने की कोशिश करता है। हालांकि इस लड़ाई का पूरा फायदा एक मगरमच्छ ने उठाया और मौका मिलते ही इम्पाला को इस कदर दबोचा कि वो वापस दोबारा सामने खड़ा ही नहीं हो पाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment