Cow-Human Friendship: जानवरों से अगर प्यार किया जाए, तो वो भी बदले में इंसानों पर प्यार लुटाते हैं, जानवर भी हम इंसानों की तरह ही प्यार की भाषा बखूबी समझते हैं इसी वजह से कई बार इंसान और जानवर के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है
जिसमें एक गाय और एक सब्जी बेचने वाले के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है।
Cow-Human Friendship: सब्जी वाले पर गाय ने खूब लुटाया प्यार, वीडियो देख लोग बोले- दिल से अमीर यही हैं
देखें वीडियो…
दिल से अमीर यही हैं
दूसरी तरफ इस वीडियो पर खूबसूरती को देखिए जब तक गौ माता को दिया नहीं जा रहा है तब तक खुद से नहीं खा रही है l#lifelessons pic.twitter.com/mmTKMO41zo
— Dr Vikaas (@drvikas1111) April 3, 2024
सब्जी वाले पर लुटाया प्यार
इस वीडियो में एक गाय एक सब्जी बेचने वाले के पास आती है, और सब्जी वाले से काफी प्यार दिखाती है गाय के सामने बहुत सारी सब्जियां भी पड़ी हुई हैं, लेकिन वह किसी को भी नहीं खाती है लेकिन जब सब्जीवाला खुद ही अपने हाथों से गाय को सब्जी खिलाता है, तब गाय सब्जी को बड़ी मासूमियत से खा लेती है सब्जी खाने के बाद गाय वापस सब्जीवाले को लाड़-दुलार करने लगती है।
वायरल हुआ वीडियो (Cow-Human Friendship)
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- दिल से अमीर यही हैं। दूसरी तरफ इस वीडियो पर खूबसूरती को देखिए जब तक गौ माता को दिया नहीं जा रहा है तब तक खुद से नहीं खा रही है । इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- हमारे एरिया वाले तो लाठी लेकर भगा देते हैं। एक और यूजर ने लिखा है- लेकिन ऐसा दृश्य देखने के बाद वहां पर खरीदने वाले कम हो जाते हैं। सब का देखने का नजरिया अलग अलग होता है।
- यह भी पढ़ें : MP Guest Teachers : बड़ा झटका, अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
- यह भी पढ़ें : Viral Lady Polling Officer: कौन है ये खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफिसर… जिनकी खूबसूरती पर फिदा हुए यूजर्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।