लोकल समाचार

Betul Samachar : लाडली बहनों के पैर पखारकर जनसेवा मित्रों ने किया सम्मानित, योजना बहनो की जिंदगी को नए आयाम देगी: भालेकर

Betul Samachar : लाडली बहनों के पैर पखारकर जनसेवा मित्रों ने किया सम्मानित, योजना बहनो की जिंदगी को नए आयाम देगी: भालेकरBetul Samachar : (प्रभातपट्टन)। प्रभातपट्टन के ग्राम पाबल पंचायत में लाडली बहना योजना के शिविर का संचालन किया जा रहा है। लाडली बहनों की समस्याओं का निराकरण करने जनसेवामित्र अमरदीप भालेकर, वैशाली बारई पाबल पंचायत पहुचें। जहां जनसेवामित्रो ने बहनों से सवांद किया और आवेदन की प्रकिया देखी और पंजीयन के बारे में पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी लेकर उपस्थित बहनो के पंजीयन कराए। साथ ही बहनों के चरण पखारकर उन्हें नारियल व पावती देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अमरदीप भालेकर ने बताया कि पूरे जिले में  सीएम रिर्सच फैलो मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जनसेवामित्र कार्य कर रहे। इसी के तहत आज पाबल पंचायत में आकर शिविर का जायजा लिया। इस अवसर पर जेनसेवा मित्र वैशाली बाराई ने बताया कि आज पाबल पंचायत में अब तक 464 पात्र बहनो में से 180 बहनो के पंजीयन हो चुके है और बाकी बहनो को भी शीघ्र योजना से जोडऩे के लिए घर घर जाएंगे। जिन परिवारों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रुपये से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है, परिवार में कोई आयकर दाता नही हो, ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहने लाडली बहना योजना के लिए पात्र है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाबल के सरपंच नरेश पंडोले, उपसरपंच अकलेश जगदेव,सचिव विष्णु देशमुख,इंद्रजीत वरवड़े,भावना भालेकर,वैशाली बारई,पंजीयन पावती प्राप्तकर्ता मीरा चवारे,अनिता पांडे,शाहिदा शेख आदि लाडली बहने व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker