skip to content

Elephant Plays Football Video: मैदान में मस्‍ती भरे अंदाज में फुटबाल खेल रहा था गजराज, लोग बोले – इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल…

Published on:

Elephant Plays Football Video: मैदान में मस्‍ती भरे अंदाज में फुटबाल खेल रहा था गजराज, लोग बोले - इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल...

Join WhatsApp group

Elephant Plays Football Video: जानवरों के रोचक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींचते हैं। इन जानवरों में हाथियों के वीडियो भी लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं। हाथी का एक लेटेस्ट वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फुटबॉल खेलते हुए हाथी का वीडियो। ग्राउंड पर मस्त फुटबॉल खेलता हुआ नजर आ रहा है, ये वीडियो देख लोग हैरान रह गए हैं।

Elephant Plays Football Video: मैदान में मस्‍ती भरे अंदाज में फुटबाल खेल रहा था गजराज, लोग बोले – इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल…

देखें वीडियो

फुटबॉल खेलते नजर आ रहा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है, रामलाल को मैदान पर फुटबॉल के खेल का आनंद लेते देखा गया और बैकग्राउंड में उसके प्रशंसक उसके लिए जयकार कर रहे थे। अपनी सूंड का उपयोग करते हुए, रामलाल ने गेंद को ड्रिबल किया और लोग भी चाकुलिया के सौम्य दिग्गज के देखकर खूब खुश हुए।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, बता दें झारखंड के घाटशिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एकस हांथी को फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, रामलाल के नाम से मशहूर हाथी चाकुलिया में स्थानीय लोगों का पसंदीदा है, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से स्पष्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।