skip to content

Wildlife Viral Video: पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

By Ankit

Published on:

Wildlife Viral Video: पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Wildlife Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) बड़े से बड़े जानवर को जिंदा ही निगल जाता है, तो वहीं जगुआर (Jaguar) भी अपने शिकार का पलक छपकते काम तमाम कर देता। दोनों ही अपने-अपने इलाके के शेर हैं। लेकिन क्या हो जब जगुआर (Jaguar) पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार कर जाए। हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Wildlife Viral Video: पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पानी में घुसकर किया मगर का शिकार

मगरमच्छ को दरिया का दैत्य माना जाता है लेकिन कुछ जानवर ऐसे हैं, जिनके सामने इसकी पानी में भी नहीं चलती। जो वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, वो ऐसे ही ताकतवर जानवर का है, जिसके अंदर पानी में घुसकर अंदर ही अंदर मगरमच्छ का शिकार करने की क्षमता है। वीडियो में आपको मादा जगुआर दिखाई दे रही है, जो अंडरवाटर जाकर मगरमच्छ का शिकार करती है और फिर उसे किनारे तक खींचकर ले जाती है, ताकि आराम से बैठकर खा सके।

देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIG CATS WILDLIFE (@bigcatswildlife)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment