skip to content

Nagin Dance Video: ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर महिला ने किया ऐसा जबरदस्‍त डांस, आगे जो हुआ…

By Ankit

Published on:

Nagin Dance Video: 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर महिला ने किया ऐसा जबरदस्‍त डांस, आगे जो हुआ...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Nagin Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह बर्थडे पार्टी नहीं बल्कि पार्टी में एक महिला का नागिन डांस (Nagin Dance) है। दरअसल, पार्टी में डीजे पर नागिन वाला गाना बज रहा था।

महिला इसी गाने पर डांस कर रही थी। तभी दो अंकल भी जमीन पर ही फैल गए और सपेरा बनकर महिला के साथ ज़ोरदार डांस करने लगे। कभी वो हाथों को फन बनाकर जमीन पर लोटने लगते तो कभी हाथों को बीन बनाकर सपरे बन जाते। दोनों अंकल की मस्ती लोगों को बहुत पसंद आ रही है जिसकी वजह यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

Nagin Dance Video: ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर महिला ने किया ऐसा जबरदस्‍त डांस, आगे जो हुआ…

देखें वीडियो

नागिन डांस पर कूदे दो अंकल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बर्थडे पार्टी है वहां धमाल मचाने का सारा इंतजाम किया गया है। इतने में एक महिला स्टेज पर नागिन डांस शुरू करती है। उसके डांस को देख दो अंकल स्टेज पर कूद पड़ते हैं और वे भी डांस शुरू करते हैं। उन दोनों को देख ऐसा लगता है कि नागिन डांस देखकर दो नाग दौड़े चले आए हैं।

आप इसमें देखेंगे कि बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है और महिला स्टेज पर नागिन डांस कर रही है। तभी एक अंकल आते हैं और स्टेज पर बलखाना शुरू कर देते हैं। कुछ ही देर में एक और अंकल आते हैं किसी नाग की तरह स्टेज पर बलखाने लगते हैं।

वायरल हो रहा वीडियो (Nagin Dance Video)

जब लोगों ने महिला को ‘मैं नागिन तू सपेरा…’ गाने पर नाचते और दो अंकल लोगों को जमीन पर लौटते देखा तो वह खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। एक यूजर ने लिखा कि वीडियो देखकर मजा आ गया। दूसरे ने कहा – क्या डांस किया है। वहीं एक शख्स ने टिप्पणी की कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। इसी तरह अन्य लोग चुटकी लेते तो कुछ अंकल लोगों के जोश की सरहाना करते नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment