लोकल समाचार

Betul News: आमला में मिले तेंदुए के पैरों के निशान, ग्रामीणों में भय

Betul News: Leopard footprints found in Amla, fear among villagers

Join WhatsApp group

Betul News: गर्मी की तपन बढ़ते ही अब वन्य प्राणी भी खेत और गांवों की तरफ आने लगे है। आज आमला इलाके के नीम झिरी में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत फैल गई। वन विभाग ने लोगो से सतर्क रहने की हिदायत दी है। निमझिरी इलाके में किसान दीपक मोरले ने बताया की उनके इलाके में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है।

जिसके पग मार्क खेत और नाले की तरफ देखे जाने के बाद लोगो में दहशत है। उन्होंने बताया की वन्य प्राणी पानी की तलाश में इधर आ रहा है।जिससे ग्रामीण खासतौर पर किसान डरे हुए है।इस समय गेंहू की कटाई का समय है। ऐसे में वन्य प्राणी के सामना होने का खतरा बढ़ गया है।

Betul News: आमला में मिले तेंदुए के पैरों के निशान, ग्रामीणों में भय

Betul News: आमला में मिले तेंदुए के पैरों के निशान, ग्रामीणों में भय

इधर वन कर्मी एमएस धुर्वे ने बताया की यह इलाका जंगल से सटा हुआ है।इसलिए वन्य प्राणियों का मूवमेंट होता रहता है। ऐसे में लोगो को सतर्कता बरतनी चाहिए। महुआ गिरने के दौरान ग्रामीण महुआ बीनने भी बहुतायत में जंगल की ओर रुख करते है।ऐसे में उन्हें सतर्कता बरतनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker