MP Weather : प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया है। अब प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है। राजधानी समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जगह पर तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया दोपहर में गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों में कई जगह बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिस्टम अब कमजोर हो गया है। इस वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं। मई के पहले सप्ताह में एक सिस्टम एक्टिव हो सकता है। हालांकि, इसका प्रदेश में कितना असर रहेगा, यह एक-दो दिन में पता चलेगा। फिलहाल गर्मी का असर तेज ही रहने का अनुमान है।
MP Weather : एमपी में बदल सकता है मौसम, होगा भयंकर गर्मी का कहर
इन जिलों में भीषण गर्मी
प्रदेश के 6 जिले जबलपुर, रीवा, सतना, दमोह, खंडवा और खजुराहो शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा गर्म दिन रीवा में रहा है। यहां बीते दिन का तापमान 42।2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते दो से तीन दिनों में प्रदेशभर में एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बढ़ा है तो वहीं बालाघाट में तो 6।6 डिग्री तक तापमान में बढ़त देखी गई है।
MP-CG में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिनमें एमपी में डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागाव, कांकेर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी भी चलने के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में भारी बारिश के आसार अभी भी बने हुए हैं।
- यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio : सबके दिलों में राज करने वाली महिंद्रा स्कार्पियो अपडेटेड लुक में मचाएगी धमाल, फाड़ू फीचर्स और कीमत बस इतनी ही…
- यह भी पढ़ें : DA Hike Update : अच्छी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ बढ़ जाएगी सैलरी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।