skip to content

IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS

Published on:

IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS

Join WhatsApp group

IPS Success Story: एन अंबिका की उम्र उस वक्त महज 14 साल थी, जब परिवार ने उनकी शादी तय कर दी। अंबिका के पति पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी करते थे। सरकारी नौकरी को देखते हुए सभी इस शादी के लिए राजी भी हो गए। शादी के बाद कुछ वक्त बीता, तो अंबिका ने एक बच्चे को जन्म दिया। 18 साल की होते-होते वो दो बच्चों की मां बन गईं। ध्यान रखने वाला पति, सरकारी नौकरी, दो बच्चे और हंसता-खेलता परिवार… अंबिका की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था।

लेकिन, एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि अंबिका ने एक बड़ा फैसला ले लिया। ये फैसला था आईपीएस अधिकारी बनने का। इस फैसले को सुनकर सब चौंके। क्योंकि, खेलने-कूदने की उम्र में जिसकी शादी हो गई हो, जिसके ऊपर परिवार के अलावा दो-दो बच्चों की जिम्मेदारी हो… उसके लिए आईपीएस बनना तो दूर, सोचना भी असंभव जैसा था। उनकी आईपीएस की जर्नी की शुरुआत गणतंत्र दिवस परेड से हुई, जहां उनके पति के आईपीएस अधिकारियों को सलाम उन्हें आईपीएस बनने के लिए मोटिवेट किया।

IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS

Credit – Social Media

एन. अंबिका का परिचय

मूल रूप से तमिलनाडु (Tamil Nadu) की रहने वाली एन. अंबिका की सिर्फ 14 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी। 18 साल की उम्र तक उनके दो बच्चे थे। हालांकि, इस बीच घटी एक घटना उनका जीवन बदलने का कारण बनी और उन्होंने जीवन में कुछ बड़ा करने की ठान ली थी।

Credit – Social Media

चेन्नई में रहकर की तैयारी

बातों-बातों में उनके पति ने अम्बिका को आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की, जिसके बाद अम्बिका ने अपनी पढ़ाई को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया और 10वीं की परीक्षा पास की। फिर उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से 12वीं और ग्रेजुएशन किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन वह जिस जगह रहती थी, वहां पर यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी। जिसके बाद अम्बिका ने चेन्नई में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया।

IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS
Credit – Social Media

तीन बार असफल पर भी नहीं मानी हार (IPS Success Story)

हालांकि, अंबिक की जर्नी में कई चैलेंजेज आए। यूपीएससी में तीन बार असफल होने पर अंबिका के पति ने उन्हें घर लौट जाने की सलाह दी। बिना किसी चिंता के, वह अपने सपनों पर अडिग रहीं और 2008 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया, जिसमें उन्होंने फाइनली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। सक्सेस स्‍टोरी (Success Story) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।