skip to content

Ladli Behna Yojana New Update: लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगी इतनी राशि

Published on:

Ladli Behna Yojana New Update: लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगी इतनी राशि

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Ladli Bahna Yojana New Update: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव के चलते लाड़ली बहनों की किस्त नहीं रूकेगी और बल्कि एक दिन पहले खाते में आ जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इस बात का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वो तारीख भी बताई जब लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपए की किस्त डाली जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा लाडली बहनों के खाते में पैसे इस महीने के 4 तारीख को आएंगे। उन्होंने कहा “लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई, बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने पांच तारीख बोली है, लेकिन पांच तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही चार मई को लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा।”

सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।

Ladli Behna Yojana New Update: लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगी इतनी राशि

जल्द ही शुरू होगी तीसरे चरण की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को समझाया कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। यह योजना आगे भी जारी रहेगी और लोगों को इसके लाभ मिलते रहेंगे। चुनाव के बाद भी, जिन लोगों को इस योजना के तहत अब तक लाभ नहीं मिला है, उन्हे भी इस योजना में जोड़ा जाएगा, उनका कहना है कि जल्द ही लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment