skip to content

MP Weather Update: एमपी में तपिश का दौर! कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम, जानें IMD का अलर्ट

Published on:

MP Weather Update: एमपी में तपिश का दौर! कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम, जानें IMD का अलर्ट

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

MP Weather Update: मई माह में प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते रातें भी गर्म हो चली हैं। तापमान तेजी से बढ़ते हुए मालवा-निमाड़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। तेज गर्मी और हीटवेव के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने कई शहरों में मौसम परिवर्तन की संभावना जताते हुए बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।

मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले के अनुसार, एक बार फिर से मौसम प्रणालियों में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार को जहां प्रदेश के कई शहरों में बादल छाएंगे, वहीं बूंदाबांदी के आसार भी हैं।

MP Weather Update: एमपी में तपिश का दौर! कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम, जानें IMD का अलर्ट

IMD का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को भी भीषण गर्मी का असर रह सकता है। वहीं, अगले 4 दिन तक प्रदेश में आंधी, बादल और कुछ स्थानों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। उधर, मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में तेज गर्मी पड़ सकती है।

पूर्वी-दक्षिण हिस्से यानी नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत 13 जिलों में बादल-आंधी वाला मौसम रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। 6 और 7 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

इन शहरों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 और 7 मई को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस महीने के तीसरे और चौथे हफ्ते में कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment