skip to content

MP News: किसानों के लिए अच्‍छी खबर, बारिश से हुए फसल नुकसान की भरपाई करेगी मोहन सरकार

Published on:

MP News: किसानों के लिए अच्‍छी खबर, बारिश से हुए फसल के नुकसान की भरपाई करेगी मोहन सरकार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

MP News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसलों को चौपट कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को भरोसा दिया है कि नुकसान की भरपाई सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। साथ ही, सीएम यादव ने लिखा, ‘प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है।।।ओलावृष्टि से प्रभावित होने पर नुकसान की भरपाई करेंगे। गेहूं खरीदी में किसान को किसी प्रकार का कष्ट नहीं आने देंगे। इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए हैं।’

MP News: किसानों के लिए अच्‍छी खबर, बारिश से हुए फसल नुकसान की भरपाई करेगी मोहन सरकार

सीएम मोहन यादव ने दिया निर्देश

ओलावृष्टि और गेहूं खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रशासन को निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।

डॉ यादव ने कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किये गए हैं। 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी। किसी कारण से उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी। वो निर्देश भी स्पष्ट हो गए हैं, किसान को किसी प्रकार का कष्ट न आने दें। किसान के साथ सरकार खड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment