skip to content

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

Published on:

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

Join WhatsApp group

MP Weather Update: राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में पानी के साथ ओले भी गिरे। सिवनी, बैतूल, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में गरज चमक के साथ पानी गिरा, कुछ स्थानों में ओले भी गिरने की खबर है।

इसके अलावा प्रदेश के कुछ स्थान में गर्मी का प्रकोप भी रहा। नौगांव, गुना और शिवपुरी सबसे गर्म रहे। यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज यानी शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर समेत कुछ जिलों में बिजली गिर सकती है।

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत 35 जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है।

ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

दरअसल शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।