Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
Jokes in Hindi: दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया और फिर…
- यह भी पढ़ें : MP Samachar: कमलनाथ के करीबी कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक ने भी छोड़ी कांग्रेस
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)
गोलू (एक पड़ोसी से)- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं
गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…
साली ने जीजा से पूछा- जीजा जी,
क्या आप जर्मन भाषा पढ़ सकते हो?
जीजा ने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल पढ़ सकता हूं
साली- वो कैसे जीजा जी?
जीजा- साली जी,
बस अगर जर्मन भाषा हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तब पढ़ सकता हूं।
साली की बोलती हुई बंद
अर्ज है…
मेरी महबूबा कॉल उठाने पर Hi… भी बोलेगी…
देर रात होने पर सोने के लिए Bye…भी बोलेगी…
अर्ज है….
मेरी महबूबा कॉल उठाने पर Hi… भी बोलेगी…
देर रात होने पर सोने के लिए Bye…भी बोलेगी…
तभी किसी ने बीच में बोल दिया…
नया Boyfriend मिलने पर ‘भाई’ भी बोलेगी…
वाह! वाह! वाह! वाह!..
शादी इतनी भी लेट नहीं होनी चाहिए
कि दुल्हन के हाथों से ज्यादा
दूल्हे के बालों पर मेंहदी लगानी पड़े
मिंटू- भाई हर संडे तेरे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?
चिंटू- अरे भूल गया क्या? टीचर ने बताया था कि
संडे मतलब Holiday इसलिए हर रविवार मैं रंग खेलता हूं।
- यह भी पढ़ें : MP School Admission 2024: एमपी में मिली 3061 नए सरकारी नर्सरी स्कूल के लिए मंजूरी, शिक्षकों की भी होगी नियुक्तियां
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।