Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
Jokes in Hindi: दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया और फिर…
- यह भी पढ़ें : Lion vs Crocodile: बब्बर शेर से शिकार छीनने की गलती कर बैठा मगरमच्छ, जंगल के राजा ने ऐसे सिखाया सबक
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)
पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया।
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
पत्नी- मेरे पैर की उंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
पत्नी- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…
ऑपरेटर चुप!
- यह भी पढ़ें : LPG Price Cut: खुशखबरी, चुनाव से पहले एलपीजी सिलेंडर हुआ इतना सस्ता, जानें कितनी हुई कटौती
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया।
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं।
लेकिन फिर लड़के ने आते ही
कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं।
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी।
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी।
- यह भी पढ़ें : Tecno Pova 6 Pro 5G: कम कीमत में धांसू मोबाइल खरीदने का मौका, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगे तगड़े फीचर्स
पिता – बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए…
बेटा – नहीं पापा इस बार
तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा…
पिता हंसते हुए – क्यों मजाक कर रहा है
कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: किसी की शादी में चिंटू ने प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा शायद यह भी खाने…
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
पप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है,
पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक….और
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो
हम किसी के बाप से भी नहीं…!!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।