Majedar Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Honey And Garlic Health Benefits: शहद और लहसुन को खाने के हैं जबरदस्त फायदे, बीमारियां रहेगी कोसों दूर
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Majedar Jokes)
शीला अपने पड़ोसन सीमा के पास नई साड़ी पहनकर गई।
और अपनी साड़ी की तारीफ करने लगी।
शीला की साड़ी देखकर पड़ोसन से रहा नहीं गया
और वो उठी और साड़ी खदीरने बाजार आ गई।
दुकान में जाते ही बोली भैया अच्छी साड़ी दिखाओ
दुकानदार- बहन जी कैसी साड़ी दिखाऊं ?
भाभी जी- ऐसी जिसे पड़ोसन देखकर सुलग जाए
भाभी जी की बात सुनकर दुकानदार सन्न रह गया।
बैंक लूटने के बाद…
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर
एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,
कह रही है पुलिस को भी बताएगी
- यह भी पढ़ें : Rashami Desai Look: मोटापे को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, लोग बोले- ये खुद का वजन संभाल रही है या लहंगे का
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति – पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी – सौ फ़ीसदी सच !
पति – मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी
पंडित – बिलकुल !
पति – हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही
- यह भी पढ़ें : Realme Narzo 5G : रियलमी लाया यह धांसूू स्मार्टफोन, कम कीमत 16 जीबी रैम और जबरदस्त फीचर्स
पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए…
पत्नी- देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहां पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ…
पति- क्यों ?
पत्नी- अरे वो मेरे पापा का घर है…
पति- अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है…
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है…
जो रोज बिना बात के महाभारत करती है…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में कितनी भी भीग जाए, लेकिन गीली नहीं होती?
पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना.
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं.
वीडियो डिलीट…फोटोज डिलीट…
मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया..
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे.
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा…
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ, लड़की- नेत्र नेत्र चाय। सास- क्या मतलब…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।