Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
Jokes in Hindi: दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया और फिर…
- यह भी पढ़ें :Betul Samachar: धाक लगाकर झाड़ियों में छुपे जंगली सुअर ने अधेड़ पर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)
चिंटू इलेक्शन में खड़ा हुआ और उसे सिर्फ 3 वोट मिले।
चिंटू ने पुलिस से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की।
पुलिस – तुमको भला सिक्योरिटी क्यों,
चिंटू – इस शहर में इतने सारे लोग मेरे खिलाफ हैं
इसीलिए मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।
- यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशि वालों की किस्मत पलट देगा, खूब मिलेगा लाभ
सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता…
कुंवारों को लगता है कि सारे समस्या का समाधान शादी है
जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है…
मोनू की बात सुनकर सोनू हो गया बेहोश…
BA मैं पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थी।
पहली लड़की – यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार
अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी करवा दूंगा।
दूसरी लड़की – तो तूमने कितनी तैयारी की है।
पहली लड़की – बस रिसेप्शन की ड्रेस लेना बाकी है।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: किसी की शादी में चिंटू ने प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा शायद यह भी खाने…
लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं।
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं।
पिता क्या कर रहे हो बेटा।
बेटा- पापा बस नहाने जा रहा हूं।
पिता- वह सब तो ठीक है पर
आगे के लिए क्या सोचा है।
बेटा – बस बाल्टी भर जाए तो मोटर बंद कर दूंगा पापा।
पिता को लगा झटका पिता बेहोश…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।