Very Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Wildlife Viral Video: पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Very Funny Jokes)
पति- अर्ज करता हूं कि
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई….!!
पत्नी- अंदर से आवाज देती हुई
घर की साफ सफाई में हाथ बटाओ वरना
दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा
ना कोई
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: मां ने बेचे गहने, गैस भराने तक के पैसे भी नहीं, मजदूरी कर पढ़ाया, बेटे ने यूपीएससी पास कर रचा इतिहास
टीचर: लड़कियां अगर पराया धन
होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
पप्पू: सर चोर होते हैं!
टीचर: वो कैसे?
पप्पू: क्योकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: चुपके से मैं आती हूं, तुमको रोज सुलाती हूं, आहट पाकर सूरज की, जल्दी से भाग जाती हूं
पुलिस- तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन
दिन चोरी की
चोर- मैंने सिर्फ एक दिन अपनी बीवी के लिए
सुट चोरी किया
बाकी दो दिन तो कलर बदलने गया था…
गर्लफ्रेंड (अपने अंधे बॉयफ्रेंड से)-
काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं…!
अंधा प्रेमी- रहने दे! इतनी खूबसूरत होती,
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ देते…
अंधा हूं, पागल नहीं…!!!
- यह भी पढ़ें : Cow-Human Friendship: सब्जी वाले पर गाय ने खूब लुटाया प्यार, वीडियो देख लोग बोले- दिल से अमीर यही हैं
महेश के जोक पर पूरी टीम हंसने
लगी लेकिन रमेश नहीं हंसा।
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में
नहीं आया क्या?
रमेश- सर, मेरा दूसरी कंपनी में
सेलेक्शन हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।