Very Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: खाने में आता हूं काम, उल्टा सीधा एक समान, जरा बताओ क्या है मेरा नाम?
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Very Funny Jokes)
चीनू उदास बैठा था…
मीनू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
चीनू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा
कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!
- यह भी पढ़ें : Nagin Dance Video: ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर महिला ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, आगे जो हुआ…
एक पागल आइने में देखने के बाद सोचने लगा…
यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते वो बोला-
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था…
- यह भी पढ़ें : MP Weather Update: भीषण गर्मी से राहत, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी की चेतावनी
लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं…
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं…?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: वह क्या है जिसे आप काटते रहते हो, मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सकते? दम है तो जवाब दो!
गप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब गप्पू ने घड़ी
को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
गप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे,
इसका तो ड्राइवर ही मर गया है…!
- यह भी पढ़ें : Satyanashi Ke Fayde: किसी वरदान से कम नहीं है यह कटीला पौधा… पीलिया, अस्थमा और मलेरिया हो जाएंगे छूमंतर
पिंटू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी
बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
पिंटू- 20 हजार रुपये प्रति माह.
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को
15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.
पिंटू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…
- यह भी पढ़ें : Wildlife Viral Video: पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।