Trending Viral Video: अक्सर लोगों को जिम में कई किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करते देखा जाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक दुबले-पतले इंसान को 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ते देखा जा रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है।
इस वीडियो को देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है। वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने शक भी जताया कि 340 किलो उठा पाना किसी इंसान के लिए बेहद मुश्किल है। कुछ यूजर्स ने ट्रांसफार्मर का असली वजन बताने का प्रयास भी किया है।
Trending Viral Video: अरे बाबा रे बाबा! शख्स ‘340 किलो’ का ट्रांसफार्मर पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ गया, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
- यह भी पढ़ें : Interesting Questions: ऐसी कौनसी है जो, टूटने के बाद और उपयोग हो जाती है… दम है तो जवाब दो?
देखें वीडियो (Trending Viral Video)
25 kv transformer means 340 Kg
Power of pahadi 🔥 pic.twitter.com/FEN5ibhukQ
— Siddharth Bakaria (@SidHimachal) March 28, 2024
पीठ पर उठाया 25 किलोवॉट का ट्रांसफार्म
इस वीडियो में एक दुबले-पतले इंसान ने 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर ऐसे टांग रखा है, जैसे वो लोहे नहीं रुई का बना हो। 25 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स रस्सी के सहारे अपनी पीठ पर भारी भरकम ट्रांसफार्मर बांधे होता है। वह इसे पीठ पर लादकर पहाड़ पर चढ़ता है। इस क्लिप के कैप्शन में लिखा है- 25 केवी ट्रांसफार्मर का मतलब 340 किलोग्राम।
वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो कब और कहां का है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो में लोगों को हिंदी और स्थानीय भाषा में बात करते हुए देखकर समझ आ रहा है कि ये भारत के ही किसी पहाड़ी इलाके का क्लिप है। सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट में शख्स की ताकत को सलाम कर रहे हैं।
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, शख्स ने बताया कि वीडियो में जो भाषा लोग बोल रहे हैं वह कश्मीरी है और ये वीडियो कश्मीर का है। दूसरे यूजर ने लिखा, बात पहाड़ी लोगों की आती है तो उनका मुकाबला करने वाले अच्छों-अच्छों के पसीने निकल जाते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, और यहां 30 किलो का गैस सिलेंडर उठाने के बाद मुझे पीठ में दर्द होने लगता है। चौथे यूजर ने लिखा, वास्तव में पहाड़ों पर बहुत सा भारी सामान इंसानों की मदद से बाजार से घर तक, व्यावसायिक स्थानों तक पहुंचाया जाता है।
- यह भी पढ़ें : Peepal Ke Patton Ke Fayde : पीपल के पत्ते का पानी कौन सी बीमारी में काम आता हैं?
- यह भी पढ़ें : Get Home Loan Easily: आसानी से मिलेगा होम लोन, बस अपनाएं यह ट्रिक, नहीं लगेगा ज्यादा ब्याज
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।