Majedar Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Majedar Jokes)
साली- जीजा जी अच्छे पति की पहचान कैसे की जाती है?
जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं
पर इसकी पहचान सिर्फ “पड़ोसन” को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।
मास्टर जी – शांति किसके घर रहती है
चिंटू – जिस घर में पति पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बोला…
यह कितने की चीज है और कहां मिलती है।
- यह भी पढ़ें : Funny Monkey Video: बड़े ही मस्तीभरे अंदाज से कबड्डी खेलते नजर आए बंदर, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!
गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर
होटल डिनर कराने गया…
गप्पू- बोलो बेबी, क्या मंगाऊ…?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा
मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस !
गप्पू अरे एंबुलेंस क्यों…?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: एक हैंडसम लड़का क्लास में आया, और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं, लेकिन फिर…
पत्नी पति से तुम तो कहते थे कि
शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार !
मुझे क्या पता था
कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।