skip to content

Betul Ki Taza Khabar: प्रभात पट्टन में 24 घंटे से था लापता युवक का शव नालेे के पास मिला

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Betul Ki Taza Khabar: मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन में एक युवक का शव खेत के नाले के पास पड़ा हुआ मिला है। मौत के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पा रहा है। युवक गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे से घर से चला गया था। शुक्रवार को उसका शव मिला है।

पटट्न चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि सोमगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र साहिबू पिपरदे (30) घर वापस नहीं आया। आज उसका शव खेत के पास स्थित नाले के समीप पड़ा हुआ मिला है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Comment