Betul Ki Taza Khabar: मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन में एक युवक का शव खेत के नाले के पास पड़ा हुआ मिला है। मौत के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पा रहा है। युवक गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे से घर से चला गया था। शुक्रवार को उसका शव मिला है।
पटट्न चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि सोमगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र साहिबू पिपरदे (30) घर वापस नहीं आया। आज उसका शव खेत के पास स्थित नाले के समीप पड़ा हुआ मिला है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
- Also Read: Betul Murder News: शराब के नशे में हुआ विवाद, शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
- Also Read: Betul Accident News: डीजे वाहन से टकराई बाइक, कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे चाचा-भतीजा की मौत
- Also Read: Betul Cuicide News: युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर, बैतूूल ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दम