Very Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Hanuman Janmotsav Ke Upay : जानें कब है हनुमान जयंती? जन्मोत्सव पर करें यह अचूक उपाय दूर होंगे सारे कष्ट, बाधा, आएगी खुशियां
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Very Funny Jokes)
आज कल facebook और whatsapp पर वो लोग ज्ञान बांट रहे
जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे मुर्गा बना करते थे
अच्छे कर्म करो तो इतने करो
कि मरने के बाद यमराज भी
बोले ..
कि भाई तू भैंसे पे बैठ जा मैं पैदल आ रहा हूँ..!!
- यह भी पढ़ें : Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! धाकड़ एंट्री के साथ मार्केट में आया धमाकेदार Smartphone
जापान ने 5G सिम लांच कर दी
शीशे का पुल बना दिया
और भारत के लोग अभी भी
पेड़ पर दिल
बना कर उसमें तीर घुसेड़
कर…
कल्लू लव पुष्पा लिख रहे है
तलाक के बाद जज ने जोडे़ से कहा
अब तुम दोनों स्वतंत्र हो कोई रिश्ता न रहा “
पति अब्दुल: अब हम आजाद हैं सारे रिश्ते
खत्म?
पत्नी सलमा: या अलाह ऐसा न बोलिए
मैं आपकी चचेरी बहन तो रहूंगी ही…
खून का रिश्ता कोई नहीं तोड सकता भाईजान !!!!!!!
आज से मुन्ना आपको मामू कहेगा.
- यह भी पढ़ें : Viral Video: शख्स ने गाया ऐसा गाना जिसे सुन लोग हुए उसके दीवाने, बोले – ये है भविष्य का अरिजीत सिंह
आज बीवी की बनाई पनीर
की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी
नहीं मिल रहा था…
हिम्मत करके पूछा, तो
बोली- चुपचाप खा लो,
सब्जी का नाम ही ‘खोया पनीर है’
- यह भी पढ़ें : Google New Feature: WhatsApp की कर देगा छुट्टी! Google का नया फीचर, बिना इंटरनेट, नेटवर्क के भी होंगी चैटिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।