Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Karj Mukti Ke Upay : कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो करें यह अचूक उपाय, जल्द ही बन जाएंगे धनवान
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)
मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं! पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं, हे भगवान फिर आ गया
- यह भी पढ़ें : Today Petrol Diesel Rate : एमपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमते जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद
मास्टर जी: किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है…
पप्पू: सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई?
फिर क्या था टीचर ने पप्पू की जमकर पिटाई की…
- यह भी पढ़ें : Imli Ke Chamatkarik Fayde: इमली खाने के होते हैं कई जबरदस्त फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे।
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
- यह भी पढ़ें : Pushpa 2 Teaser: ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, झुमके और घुंघरू के साथ खतरनाक अंदाज में दिखें अल्लू अर्जुन
सोहन: अपना सिर पानी में डुबो कर खड़ा था.
रमेश: अरे! क्या कर रहे हो सोहन भाई?
सोहन: आजकल दिमाग नहीं चल रहा है.
इसलिए देख रहा हूं की पंक्चर तो नहीं हो गया है!
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।