Very Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Viral Video: शख्स ने गाया ऐसा गाना जिसे सुन लोग हुए उसके दीवाने, बोले – ये है भविष्य का अरिजीत सिंह
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Very Funny Jokes)
मेरे पड़ोस में पति पत्नी में
झगड़ा हो रहा था।
मैंने उन्हें समझाया कि शरीर के
घाव तो भर जाते है लेकिन
शब्दों के घाव नहीं भरते
तब कहीं जाकर दोनों में
मारपीट शुरू हुई…
- यह भी पढ़ें : Google New Feature: WhatsApp की कर देगा छुट्टी! Google का नया फीचर, बिना इंटरनेट, नेटवर्क के भी होंगी चैटिंग
बच्चा – नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा.- बेटा नदी से….
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता ह।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे…
- यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike के बाद HRA की बारी, होगा फायदा ही फायदा
पत्नी ने अंग्रेजी की किताब
पढ़ते हुए पति से पूछा
ये Complete और Finish में क्या अंतर है?
पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो
गई Complete
और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ
हो गई Finish…!
पति घर से फरार है।
- यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Latest Price: LPG ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब हर महीना मिलेगी बंपर सब्सिडी
पप्पू श्याम के घर खाना खा रहा था।
श्याम यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
पप्पू- जल्दी से खाना खा लो,
वरना काट भी लेगा,
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल….
दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध
सड़क पर फेंकते हैं,
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर
सड़क पर फेंक देते हैं,
न जाने बैंक वालों को कब
अक्ल आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।