मध्य प्रदेश

MP School Admission 2024: एमपी में मिली 3061 नए सरकारी नर्सरी स्कूल के लिए मंजूरी, शिक्षकों की भी होगी नियुक्तियां

MP School Admission 2024: Approval for 3061 new government nursery schools in MP, teachers will also be appointed

Join WhatsApp group

MP School Admission 2024: मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अच्‍छी खबर, नवीन नर्सरी स्‍कूल के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए 3061 स्वीकृति मिल गई हैं। एमपी के सभी स्‍कूलों में विद्यार्थियों के एडमिशन को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की है। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएंगी।

सरकारी नर्सरी स्कूल बच्चों की योग्यता एवं आयु सीमा

आर उमामहेश्वरी, अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा मप्र के समस्त कलेक्टर के नाम जारी पत्र में बताया गया है कि, शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत 3061 विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा इस प्रकार होगी।

  • नर्सरी – 3-4 वर्ष।
  • KG1 – 4-5 वर्ष।
  • KG2 – 5-6 वर्ष।

शिक्षकों का चयन इस तरह होगा (MP School Admission 2024)

  • शिक्षक की उम्र सीमा 52 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • विद्यार्थियों के साथ गतिविधियां करने में सक्षम हो और रुचि भी होनी चाहिए।
  • शिक्षकों को बच्‍चों को पढ़ाने का अनुभव हो।
  • चयन प्रक्रिया में महिलाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।
  • पूर्व प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) को प्राथमिकता दी जाए।

नर्सरी स्कूल के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी गाइडलाइन की डायरेक्ट लिंक

गाइडलाइन में नर्सरी कक्षाओं के लिए किस प्रकार के कक्ष, उसका फर्नीचर और खेल का मैदान इत्यादि के बारे में भी बताया गया है। सभी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि सारी व्यवस्थाएं संपन्न करने के बाद विस्तृत एवं अधिकृत जानकारी दिनांक 25 अप्रैल 2024 तक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को उपलब्ध करवा दें।

गाइडलाइन के लिए कृपया यहां क्लिक करें

https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=89725

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker