जोक्स

Jokes in Hindi: किसी की शादी में चिंटू ने प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा शायद यह भी खाने…

Jokes in Hindi: At someone's wedding, Chintu saw the tissue paper on the plate and thought that maybe this is also for eating...

Join WhatsApp group

Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।

हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…

Jokes in Hindi: दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया और फिर…

पढ़े मजेदार जोक्‍स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)

मरीज डॉक्टर से – डॉक्टर साहब आपको यकीन है
कि मुझे मलेरिया ही है ? क्यूंकि, मैंने अखबार में
पढ़ा था कि एक डॉक्टर एक मरीज का मलेरिया
का इलाज़ करता रहा पर मरीज के मरने के बाद
पता चला कि उसे टाइफॉईड था
डॉक्टर मरीज से – आप Tension ना ले,
मैं वैसा डॉक्टर नहीं हूँ
मैं जिस मरीज का मलेरिया का इलाज़
करता हूँ वो मलेरिया से ही मरता है।

जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी…

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए…
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है…
लड़का- इलेक्ट्रिकल।
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।

किसी की शादी में चिंटू ने
प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा
शायद यह भी खाने की चीज़ है,
जैसे ही वो खाने लगा… मिंटू बोला –
.
“ओये… ना खाई… बहोत फिक्का है

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया…
पुलिसवाला- रुको !!
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं।
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था,
चलो अब लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नही तोडूंगी, 100 बार…

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्‍स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker