ट्रेंडिंग

स्कूटी पर स्टंट करना पड़ा भारी… 80 हजार का चालान देखकर लड़कियों के उड़े होश

Viral Video of Ladkiyo: Stunt on Scooty had to cost a lot... Girls were shocked after seeing the challan of Rs 80 thousand

Join WhatsApp group

Ladkiyo ka Viral Video : आजकल युवाओं में रील बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। व्यूज और लाइक्स के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। इसके चक्कर में युवक हो या युवतियां स्टंटबाजी करने से भी नहीं कतराते। हाल ही में नोएडा में स्कूटी पर स्टंटबाजी और होली खेलने के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले लड़कियों के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।

जहां ट्रैफिक पुलिस ने दोनों वीडियों में दिखाई दे रही स्कूटी का 80 हजार रुपये का चालान काट दिया है, वहीं पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही लड़कियों और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। होली से एक दिन पहले भी इन्हीं लड़कियों का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की चलती स्कूटी पर खड़े होकर स्टंट कर रही थी और अचानक बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर जाती है। इसी स्कूटी पर 47,500 रुपये का चालान काटा गया था।

Ladkiyo ka Viral Video : स्कूटी पर स्टंट करना पड़ा भारी… 80 हजार का चालान देखकर लड़कियों के उड़े होश

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

स्कूटी गैंग के बैकफुट पर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। अंसार इमरान नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मैंने तो पहले ही कहा था कि जितने का चालान हुआ है, अब तो स्कूटी बिक कर ही चालान का भुगतान होगा। रिषी चौधरी नाम के यूजर लिखते हैं कि स्टंट तो बड़ा फैशन के साथ कर रही थी, साड़ी और मेकअप का खर्चा है मगर चालान भरने का नहीं।

इस मामले में DCP ने क्या बताया?

वहीं इस मामले में डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने उनका नियम अनुसार चालान काटा था, वहीं वीडियो में वो लोग जो कर रहे हैं, वो आईपीसी के अनुसार दंडनीय है। इस मामले में थाना सेक्टर 113 में उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video)  खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker