Betul Suicide News : पति की मौत के बाद डिप्रेशन में चल रही एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन तीन दिन तक मौत से लड़ते हुए। उसने दम तोड़ दिया। महिला बैतूल के गौ ठाना इलाके में रहती थी।
विवाहिता अनिता वामने 45 वर्षीय को पिछले 24 अप्रैल की शाम जहर खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक अनिता पति गुरुनारायन वामने की मौत के बाद खुद को अकेला महसूस करती थी। वह कुछ बीमारियों से भी पीड़ित थी।
Betul Suicide News : पति के मौत के बाद डिप्रेशन के चलते महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
गत कोरोना काल में पति की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। वे एमपीईबी के कर्मचारी थे। बिजली सुधार करते समय अचानक बिजली चालू हो जाने से वे खंबे पर करंट लगने से नीचे गिर पड़े थे। तीन साल पहले हुई उनकी मौत के बाद से अनिता उदास रहती थी।
वह बेटे मोहित के साथ रहती थी। 24 तारीख को जब उन्होंने जहर खाया तब छोटा बेटा बाथरूम में था। इसी दौरान महिला ने दीमक मार पावडर खा लिया।
बेटे को जैसे ही पता चला वह दौड़ा और मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पुलिस चौकी ने महिला का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : अचानक बिगड़ी बच्चे की तबीयत, इलाज के दौरान मौत
- यह भी पढ़ें : Sher Ka Viral Video: शेरनी अपने नन्हे बच्चों को पेड़ पर चढ़ना सिखा रही, ट्रेनिंग देख दिल हो जाएगा खुश
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।