लाइफस्‍टाइल

सपने में मछली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें क्‍या होता है इसका संकेत

Sapne Me Machli Dekhna: Seeing a fish in a dream is auspicious or inauspicious, know what it indicates

Join WhatsApp group

Sapne Me Machli Dekhna: अक्सर हम सोते समय सपना देखते हैं और कई बार कुछ ऐसे सपने दिख जाते हैं जिनका अर्थ जानने के लिए हम बैचेन हो जाते हैं। कहा जाता है कि हर सपना कुछ कहता है यानि (Fish in Dream) हर सपने के पीछे एक अर्थ अवश्य छिपा होता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखाई देने वाली चीजें शुभ व अशुभ संकेत की ओर ईशारा करती हैं। अगर आपको सपने में मछली दिखाई दें तो यह एक महत्वपूर्ण संकेत है। तो चलिए जानते हैं कि सपने में मछली देखना हमारे जीवन के बारे में क्या संकेत देता है।

 Sapne Me Machli Dekhna: सपने में मछली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें क्‍या होता है इसका संकेत

Credit – Social Media

पने में टैंक में मछलियों को देखना

सपने में मछली का टैंक देखने का मतलब यह हो सकता है कि आप किसी स्थिति में खुद को विवश महसूस कर रहे हैं। आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में विकास के लिए जगह होना महत्वपूर्ण है।यदि आपने टैंक में मछली का सपना देखा है, तो आप अपने परिवेश में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं।

दरअसल यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप किसी ऐसे बंधन में हैं जहां से बाहर निकल पाना आपके लिए मुश्किल है। इसी वजह से यह आपको सपने के रूप में दिखाई दे रहा है। आपको सलाह दी जाती है कि आप जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचें और परिस्थितियों से बाहर निकलने की योजना बनाएं।

Credit – Social Media

सपने में सुनहरी मछली का सपना

सपने में सुनहरी मछली दिखाई देना प्यार और सम्मान मिलने का संकेत देता है। आप सपने में सुनहरी मछली को देखते है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको आपके परिवार के लोगों या फिर रिश्तेदारों से खूब प्यार मिलने वाला है। समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा। वहीं सपने में डॉल्फिन मछली दिखाई देना आने वाले दिनों में धन लाभ मिलने का संकेत देता है। यह नई नौकरी या व्यापार में मुनाफा मिलने का भी संकेत है।

Credit – Social Media

सपने में रंगीन मछली देखना

यदि किसी व्यक्ति को सपने में रंगीन मछली नजर आती है इसका अर्थ है कि उसके जीवन में चल रही सभी परेशानियां जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। रंगीन मछली इस बात का संकेत है कि आपकी जिंदगी में नए रंग आने वाले हैं।

 Sapne Me Machli Dekhna: सपने में मछली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें क्‍या होता है इसका संकेत
Credit – Social Media

सपने में मछली का जोड़ा देखना

अगर आपको सपने में मछली का जोड़ा दिखाई दे रहा है तो समझें कि आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन शुभ रहने वाला है। यदि आपके और जीवनसाथी के बीच किसी बात पर मनमुटाव चला आ रहा है तो आपको इससे बाहर आने में मदद मिलेगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा। मुख्य रूप से गोल्ड फिश को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और ऐसा सपना आपके जीवन में सामंजस्य लाने में मदद कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। लाइफस्‍टाइल (Lifestyle)  से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker