Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
Jokes in Hindi: दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया और फिर…
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)
चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…
चिंटू- आई लव यू तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो.
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है.
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो,
अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या.
- यह भी पढ़ें : Dulhe Ka Video: घोड़ी पर सवार होते ही दूल्हे की फट गई पैंट, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…
रोज तो मुर्गा बना देती हो..!
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला, फिर…
बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी,
बस एक लड़का नहीं हंसा…
बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?
लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है…
- यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari Petrol Diesel : नितिन गड़करी बोले बंद होंगे पेट्रोल और डीजल! इस इंधन से चलेगी गाडि़यां, जानें पूरी खबर
आज तो चमत्कार हो गया मोनू…
गोलू- क्या हुआ?
मोलू- खीर का कटोरा मुंह से लगाया तो
दूध पेट में और चावल कटोरी में ही रह गए.
गोलू- ऐसा हुआ कैसे ?
मोलू- जल्दी-जल्दी में मैं मास्क उतारना ही भूल गया!
महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच
प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ.
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और
रविवार को WhatsApp का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा…
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।