Scooter Ka Desi Jugad: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के काफी वीडियोज देखने को मिलते हैं और वो वीडियोज ऐसे होते हैं जिनको देखकर मुंह से बस निकलता है ‘बहुत बढ़िया’। अक्सर ऐसा होता है कि किसी काम को सरल बनाने के लिए हम देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा भी हो सकता है आपने कभी सोचा नहीं होगा।
Scooter Ka Desi Jugad: शख्स ने स्कूटर से किया ऐसा जुगाड़ जिसे देख हैरान हो जाएंगे आप, देखें वीडियो…
देखें वीडियो… (Scooter Ka Desi Jugad)
https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1773225292435169781?
स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा
आपने आजतक स्कूटर पर लोगों को बैठकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हुए ही देखा होगा। कभी-कभी ऐसा भी देखा होगा कि किसी ने स्कूटर के पीछे ठेला सेट कर लिया है और उससे सामान लेकर जाता है। मगर क्या आपने कभी बन रही नई बिल्डिंग में स्कूटर का इस्तेमाल होते हुए देखा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्कूटर से सामान को बिल्डिंग के ऊपर पहुंचाने का काम कर रहा है। दरअसल शख्स ने स्कूटर के पीछे वाला पहिया निकाल लिया है और वहां एक लोहे का रॉड लगा दिया है। इसमें उसने रस्सी भी बांधा है। जब शख्स रेस देता है तो रस्सी घूमती है और सामान ऊपर पहुंच जाता है।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘बजाज वालों ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल हो सकता है।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए, इसका पेटेंट करवा लो। दूसरे यूजर ने लिखा- शाबास बेटे।
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: स्कूल-कॉलेज में हुए फेल, कभी पढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर मेहनत के दम पर बन गए आईएएस
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : तलाक के बाद जज ने जोडे़ से कहा अब तुम दोनों स्वतंत्र हो कोई रिश्ता न रहा ” पति अब्दुल…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।