Accident News: खाना बनाने के बाद चूल्हे से कुकर उतरते समय अचानक कुकर फटने से एक युवक झुलस गया। घटना शाहपुर इलाके के ग्राम कछार की है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र ठाकरे (38) निवासी ग्राम कछार थाना शाहपुर खाना बनाने के बाद चूल्हे से गरम कुकर को उतार रहा था। तभी कुकर अचानक फट गया और गर्म भाप में युवक बुरी तरह झुलस गया।
Accident News: अचानक कुकर फटने झुलसा युवक, हालत गंभीर
घटना के बाद परिजनों युवक को गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने पहुंचे। लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। इस युवक का पूरा शरीर ही झुलसा हुआ है। जिस दौरान यह हादसा हुआ। युवक की पत्नी और परिजन भी रसोई में मौजूद थे। आशंका है की कुकर का सेफ्टी वाल्व फटने से यह हादसा हुआ है।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: कार ने बाइक को टक्कर मारने से 3 लोग घायल
- यह भी पढ़ें : Cow-Human Friendship: सब्जी वाले पर गाय ने खूब लुटाया प्यार, वीडियो देख लोग बोले- दिल से अमीर यही हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।