Ranveer Singh: साल 2024 रणवीर सिंह के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। वह लगातार कई फिल्में साइन कर रहे हैं। अभिनेता के पास पहले से ही निर्देशक फरहान अखतर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ है। इसके अलावा रणवीर के पास निर्देशक शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की मेगा बजट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी है। अब एक और फिल्म रणवीर सिंह ने साइन कर ली है। रणवीर अब निर्देशक प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘राक्षस’ में नजर आएंगे।
- यह भी पढ़ें : Elephant Plays Football Video: मैदान में मस्ती भरे अंदाज में फुटबाल खेल रहा था गजराज, लोग बोले – इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल…
प्रशांत वर्मा की फिल्म का हिस्सा होंगे रणवीर सिंह
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया, ‘ये प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जहां निर्देशक कई किरदारों को पेश कर रहे हैं और फिर उन्हें फिनाले में एक साथ ला रहे हैं’। वहीं, रणवीर को लेकर सूत्र ने बताया कि रणवीर फिल्म को लेकर निर्देशक की दूरदर्शिता और ब्रह्मांड के लिए दीर्घकालिक योजनाओं से हैरान हैं और जल्द ही ‘राक्षस’ को लेकर अपनी शुरुआत करने के लिए काफी उत्साहित हैं’। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट और प्री-विज़ुअलाइज़ेशन तैयार हो चुका है।
फिल्म की कहानी
इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि ‘राक्षस’ की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के साथ प्री-विज़ुअलाइज़ेशन प्रोसेस पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब फिल्ममेकर शूटिंग की टाइमलाइन पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा टीम से कई बार मिल चुके हैं और हनुमान जयंती के मौके पर हैदराबाद में फिल्म के लिए पूजा भी कर चुके हैं।
बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो ‘राक्षस’ को आजादी से पहले माइथोलॉजिकल पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड फिल्म माना जा रहा है। इसमें रणवीर सिंह के कैरेक्टर के पास नेगेटिव पावर दिखाई जाएगी।
इन फिल्मों में दिखाई देंगे रणवीर (Ranveer Singh)
आखिरी बार रणबीर को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट को जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म के अलावा रणवीर निर्देशक आदित्य धर की अनाम फिल्म में भी नजर आएंगे। फिलहाल, इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बहरहाल, रणवीर सिंह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। साथ ही रणवीर निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया… गप्पू- बोलो बेबी, क्या मंगाऊ…? गर्लफ्रेंड…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है! बताओ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बॉलीवुड/मनोरंजन (Bollywood) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।