Betul Accident News: मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम रायआमला के पास बुधवार दोपहर 1.30 बजे एक बोलेरो का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण वह गड्ढे में गिर गई। इस दौरान एक स्कूटी सवार को टक्कर लगने से घायल हो गया। दोनों कार चालक और स्कूटी चालक को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि राजू अदभुते धामनगांव से छिंदवाड़ा शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रायआमला के पास उनकी गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया और सामने से आ रही स्कूटी इस गाड़ी की चपेट में आ गई। कार का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण वह एक गड्ढे में गिर गई।
Betul Accident News: बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, दुर्घटना में दो घायल
हादसे में कार बुरी तरह सामने से डैमेज हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार गुलाबराव अमरूते और कार चालक राजू अदभूते को चोटें आईं हैं। घायल राजू ने बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा जा रहा था। अचानक से स्टेरिंग फेल हो गया। ऐसे में सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident : दो बाइक की आपस में टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल
- यह भी पढ़ें : Viral Video : फैशन के इस दौर में नाखून पर बनाई ‘चाय छन्नी’, लोग बोले- कौन पीएगा ये जहरीली चाय
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।