skip to content

Kapoor Family Daughter-in-Law: आलिया-दीपिका या कटरीना नहीं, करिश्मा कपूर इस एक्ट्रेस को बनना चाहती थी कपूर खानदान की बहू

Published on:

Kapoor Family Daughter-in-Law: आलिया-दीपिका या कटरीना नहीं, करिश्मा कपूर इस एक्ट्रेस को बनना चाहती थी कपूर खानदान की बहू

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Kapoor Family Daughter-in-Law: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करने से पहले कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। रणबीर का नाम आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता ही रहता था। मगर एक टाइम ऐसा था जब करिश्मा कपूर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कपूर खानदान की बहू बनाना चाहती थीं।

करिश्मा कपूर ने कई बार कोशिश भी की लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू बनीं। करिश्मा कपूर जिस एक्ट्रेस को अपनी भाभी बनाना चाहती थीं वो कोई और नहीं बल्कि सोनम कपूर थीं। सोनम और रणबीर ने फिल्म सावरियां से साथ में डेब्यू किया था।

Kapoor Family Daughter-in-Law: आलिया-दीपिका या कटरीना नहीं, करिश्मा कपूर इस एक्ट्रेस को बनना चाहती थी कपूर खानदान की बहू

इस एक्ट्रेस को करिश्मा कपूर बनाना चाहती थीं अपनी भाभी

आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के साथ आज के समय में भले ही करीना-करिश्मा कपूर के काफी अच्छे संबंध हो, लेकिन एक समय पर लोलो ‘सांवरिया’ एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को रणबीर कपूर की दुल्हन बनते हुए देखना चाहती थीं। इस बात का खुलासा खुद सोनम कपूर ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

सोनम कपूर ने किया था खुलासा (Kapoor Family Daughter-in-Law)

सोनम कपूर एक बार करीना कपूर के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आईं थीं। करीना उस समय पहली बार प्रेग्नेंट थीं। करण ने सोनम से पूछा- क्या आपने कभी करीना की भाभी बनने के बारे में सोचा? इसके जवाब में सोनम ने कहा- ‘मुझे लगता है कि करिश्मा (लोलो) लगातार ऐसा चाहती हैं लेकिन मैं और रणबीर अच्छे दोस्त हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Secular Memes (@secularmem231)

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बॉलीवुड/मनोरंजन (Bollywood) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment