Akshay Kumar Shambhu Song : बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियो देकर अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. अक्षय ने सिर्फ गाने में किरदार ही नहीं निभाया बल्कि खुद की आवाज भी दी है. अक्षय कुमार ने 3 फरवरी को पोस्टर रिवील किया. इसमें वो एक डेडिकेटेड शिव भक्त नजर आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार ‘OMG 2’ में शिव गण का किरदार निभाने के बाद इस गाने में महादेव के अवतार में तांडव करते हुए दिख रहे हैं. इस गाने को अक्षय कुमार ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज के साथ मिलकर गाया है. ‘शंभू’ सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
अक्षय कुमार का शंभू म्यूजिक वीडियो
अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में राज करते है. लेकिन अब उन्होंने सिंगिंग में भी अपना कदम रखते हुए ‘शंभू’ गाना रिलीज किया है. यह गाना 5 फरवरी को रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Songs) ने पहली बार अपनी आवाज में गाना नहीं गाया है. इस गाने से पहले भी अक्षय कुमार कई गानों में अपनी आवाज दी है. टशन से लेकर स्पेशल 26 में भी अपनी आवाज दी है.
- ये भी पढ़ें : SSC Recruitment 2024: युवाओं के लिए अच्छी खबर, एसएससी ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट किया
अक्षय कुमार ने ‘शंभू’ गाने को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हमारी दिव्य श्रद्धांजलि ‘शंभु’ सभी के अनुभव के लिए यहां हैं. इस सॉन्ग में अक्षय कुमार का लुक फिल्म ‘OMG 2’ के जैसा है. उस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले अक्षय ने कहा, ‘शंभू मेरे दिल में एक गहरी जगह से आता है, जो केवल जय श्री महाकाल के नाम से धड़कता है.
- ये भी पढ़ें : Katrina Kaif and Alina Rai: हूबहू कैटरीना कैफ की टू-कॉपी लगती है यह लड़की, देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज
अक्षय की वर्कफ्रंट
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार एक्टर मिशन रानीगंज में दिखाई दिए थे, वहीं अब अक्षय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं जिसमें कई फिल्में, बड़े मियां छोटे मियां, हाउसफुल 5, राउडी राठौर 2, वेलकम 3 और स्काई फोर्स इनमें अपने एक्शन से सभी को इंप्रेस करते दिखेंगे.