Betul Collector News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में रविवार को वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अंकुर अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने शहीद भवन परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान पूर्व सांसद सुभाष आहूजा सहित पार्षदगण एवं नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत कढ़ाई में पौधरोपण
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा शुरू होने के पूर्व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैतूल विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बारव्ही से विकास यात्रा शुरू होने से पहले कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे एवं सरपंच श्रीमती पुष्पा झरबड़े ने ग्राम पंचायत कढ़ाई के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी पौधे रोपे गए। समूचे ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 30 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यानिकी आरके कोरी, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री प्रिया चौधरी, सीईओ जनपद पंचायत बैतूल सुश्री अपूर्वा सक्सेना सहित ग्रामीण मौजूद थे। कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। रोपे गए पौधों के फोटोग्राफ्स वायुदूत (अंकुर) एप पर अपलोड कराए गए।