ताजा समाचार

7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ सैलरी में भी हुआ इजाफा

7th Pay Commission Latest Update: Good news for central employees, along with increase in dearness allowance, salary also increased.

Join WhatsApp group

7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने तोहफे के रूप में सैलरी बढ़ा दी है। इस बार उनकी सैलरी में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (dearness allowance) जोड़कर आएगा। महंगाई भत्‍ता 50 फीसदी होगा। महंगाई भत्ते में जनवरी 2024 से 4 फीसदी का इजाफा किया गया है। इसे मार्च की सैलरी में क्रेडिट किया जाना है। इस बार जो सैलरी आने वाली है, उसमें कई तरह के अलाउंस जोड़कर ज्यादा पैसा आएगा।

2 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान

केंद्र सरकार द्वारा मार्च महीने में महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई थी। मार्च महीने में हुई इस घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। वहीं उन्हें 2 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा।

7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ सैलरी में भी हुआ इजाफा

कब कैलकुलेट होगा महंगाई भत्ता?

जानकारों की मानें तो जुलाई में नया महंगाई भत्ता कैलकुलेट होगा। क्योंकि, सरकार साल में दो बार ही महंगाई भत्ता बढ़ाती है। अब अगला रिविजन जुलाई 2024 से लागू होना है। ऐसे में महंगाई भत्ते को तभी मर्ज किया जाएगा और शून्य से इसकी कैलकुलेशन होगी। मतलब जनवरी से जून 2024 से तय होगा कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी, 4 फीसदी या उससे ज्यादा होगा। ये स्थिति साफ होते ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 50 फीसदी महंगाई भत्ते को जोड़ दिया जाएगा।

लाखों कर्मचारियों को फायदा

इस फैसले से 48 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ है। बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) श्रम ब्यूरो द्वारा हर महीने जारी किए जाने वाले नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker