skip to content

Train Accident News: अचानक ट्रेन से गिरा 20 वर्षीय युवक, मौत

Published on:

Train Accident News: अचानक ट्रेन से गिरा 20 वर्षीय युवक, मौत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Train Accident News: मालेगांव और हतनापुर के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुफरान पिता अकूब अली (20) पेंटिंग का कार्य करने अपने दोस्त योगेश पांडे के साथ गोरखपुर से यशवंतपुर जा रहा था।

रात में गर्मी के कारण वह ट्रेन के गेट पर बैठ गया था। जहां से वह अचानक नीचे गिर गया। योगेश पांडे ने बताया कि वह ट्रेन में सोया था। उसे 40 किलोमीटर आगे पता चला कि उसका दोस्त गुफरान ट्रेन से गिर गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से

Leave a Comment