skip to content

Betul Today News: मोहन सोनी ने संभाला उपभोक्ता फोरम आयोग के सदस्य का कार्यभार

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Today News: (बैतूल)। छिंदवाड़ा के मूल निवासी और अब तक लॉ कॉलेज में पदस्थ सहायक प्राध्यापक मोहन सोनी का चयन जिला उपभोक्ता फोरम आयोग बैतूल के सदस्य के रूप में हुआ है। पिछले दिनों आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें बैतूल उपभोक्ता फोरम आवंटित हुआ। मंगलवार उन्होंने छिंदवाड़ा से बैतूल पहुंचकर अपना दायित्व संभाल लिया है। बैतूल में अब तक केवल फोरम के अध्यक्ष जस्टिस  श्री बाजपेयी पदस्थ है।

श्री सोनी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद फोरम में अध्यक्ष समेत एक सदस्य के आने से फोरम के मामलों में तेजी आने की संभावना है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सोनी ने बताया कि उपभोक्ताओं को फोरम के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाना उनका दायित्व रहेगा। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान फोरम के कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर नए सदस्य का स्वागत किया। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे।

Leave a Comment