Betul Accident News : मंगलवार देर रात मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग पर खैरवानी के पास सड़क किनारे खड़े दो लोगों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें से एक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खैरवानी के पास मंगलवार रात दो लोग सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान अचानक मुलताई से दुनावा जा रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मुलताई निवासी देवराव पिता बाबू (60) और अनिल पिता श्यामलाल हिग्वे (45) घायल हो गए। वहीं बाइक सवार नरेश पिता हरिराम डोबारे और गोविंद पितर अशोक डोबारे (25) को भी चोट आई।
Betul Accident News : सड़क किनारे खड़े लोगों को बाइक सवार ने रौंदा, 1 की मौत, 3 घायल
चारों को तत्काल NHAI एम्बुलेंस से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। देवराव को रेफर करने के बाद परिजन नागपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें : Viral Video : फैशन के इस दौर में नाखून पर बनाई ‘चाय छन्नी’, लोग बोले- कौन पीएगा ये जहरीली चाय
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया… गप्पू- बोलो बेबी, क्या मंगाऊ…? गर्लफ्रेंड…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।