skip to content

Delhi Metro Viral Video: ‘बेशर्मी की सारी हदें पार…’ Metro में होली खेलती लड़कियों का वीडियो वायरल

By Ankit

Published on:

Delhi Metro Viral Video: 'बेशर्मी की सारी हदें पार...' Metro में होली खेलती लड़कियों का वीडियो वायरल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो अपने अच्छे काम की वजह से कम उल्टी-सीधी चीजों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती है। मेट्रो के अंदर कभी डांस तो कभी रोमांस के वायरल होते वीडियो ने DMRC की साख पर दाग लगाने का काम किया है। रील के बैकग्राउंड में ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ फिल्म का गाना ‘अंग लगा दे रे…’ बज रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) पर नाराजगी जताई शुरू कर दी थी।

Delhi Metro Viral Video: ‘बेशर्मी की सारी हदें पार…’ Metro में होली खेलती लड़कियों का वीडियो वायरल

देखें वीडियो…

खूब वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो मेट्रो की किस रूट में बनाया गया था। लेकिन इन दोनों युवतियों के गाने पर किये गए इस तरह से अंतरंग एक्ट ने उन्हें वायरल जरूर कर दिया है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment