IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है। जिसे पास करने के लिए उम्मीदवार दिन रात एक कर देते हैं। वहीं ऐसी धारणा है कि जो छात्र शुरू से किसी भी विषय में फेल नहीं हुए हैं, केवल वही इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कहना सही नहीं होगा।
आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले ग्रेजुएशन में फेल हो चुके थे, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपना IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। आइए जानते हैं उनके बारे में…
IAS Success Story: स्कूल-कॉलेज में हुए फेल, कभी पढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर मेहनत के दम पर बन गए आईएएस
- यह भी पढ़ें : Hanuman Janmotsav Ke Upay : जानें कब है हनुमान जयंती? जन्मोत्सव पर करें यह अचूक उपाय दूर होंगे सारे कष्ट, बाधा, आएगी खुशियां
ग्रेजुएशन में हुए थे फेल
बिहार के कटिहार जिले के मूल निवासी अनुराग ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हिंदी में पूरी की। फिर उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए माध्यम बदल लिया। पढ़ाई में ठीक-ठाक रहे अनुराग को मीडियम चेंज करना जमा नहीं और प्रीबोर्ड एग्जाम में फेल हो गए। इसके बाद बोर्ड एग्जाम में भी कम नंबर आए। आखिरकार 12वीं पास कर ली। बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली का रुख किया।
आईएएस कुमार अनुराग ने स्कूल खत्म करने के बाद अर्थशास्त्र की पढ़ाई के लिए दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया। घर से दूर दिल्ली में अनुराग का मन बिल्कुल नहीं लग रहा था। नतीजन वह ग्रेजुएशन में कई विषयों में फेल हो गए। उन्होंने 2014 में एसआरसीसी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और 2016 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पोस्टग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी की।
लगातार दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा
अनुराग ने यूपीएससी की तैयारी के लिए खूब मेहनत की। नोट्स बनाए और जमकर टेस्ट दिए। यूपीएससी एग्जाम के प्रत्येक पहलू को अच्छी तरह समझा। इसका नतीजा रहा कि अनुराग ने साल 2017 में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर कर लिया। हालांकि उनकी रैंक 677 आई। जिससे कि वह संतुष्ट नहीं थे।
अनुराग को आईएएस से नीचे कुछ मंजूर नहीं था। अनुराग कुमार ने साल 2018 में एक बार फिर से यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम दिया। दूसरा अटेम्प्ट भी उन्होंने न सिर्फ क्लियर किया बल्कि अपनी रैंक में जबर्दस्त सुधार भी किया। यूपीएससी 2018 में वह ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने। इस तरह अनुराग ने आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया।
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : तलाक के बाद जज ने जोडे़ से कहा अब तुम दोनों स्वतंत्र हो कोई रिश्ता न रहा ” पति अब्दुल…
- यह भी पढ़ें : Google New Feature: WhatsApp की कर देगा छुट्टी! Google का नया फीचर, बिना इंटरनेट, नेटवर्क के भी होंगी चैटिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। सक्सेस स्टोरी (Success Story) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।