Parineeti Chopra: अमर सिंह चमकीला’ के लिए परिणीति चोपड़ा खूब तारीफें बटोर रही हैं। इन्हीं के बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां परिणीति ने बताया कि उन्हें कई लोगों ने गलत सलाह दी थी। उन्हें खुद भी इंडस्ट्री का अंदाजा नहीं था, ऐसे में उन्होंने अपने करियर में बड़ी गलतियां की, जिनका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
फिल्म में वो चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया है। खैर, पिक्चर को लेकर वो कई किस्से शेयर कर रही हैं।
Parineeti Chopra: परिणीति को मिली गलत सलाह, बहन प्रियंका के होते हुए रह गईं अकेली, फिल्म की सफलता के बाद बयां किया दर्द
- यह भी पढ़ें : Scooter Ka Desi Jugad : शख्स ने स्कूटर से किया ऐसा जुगाड़ जिसे देख हैरान हो जाएंगे आप, देखें वीडियो…
परिणीति चोपड़ा को किसने गलत सलाह दी?
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने अपनी पुरानी फिल्मों पर बातचीत की। वो कहती हैं कि, उन्हें कई लोगों ने गलत सलाह दी थी। वहीं इन्हें सुनने के बाद मैंने कई फिल्में की हैं, जो मुझे उस वक्त ठीक लग रही थी या फिर कमाई करने वाली लगीं। हालांकि, वो मानती हैं कि उस वक्त उन्हें खुद भी इंडस्ट्री का ज्यादा अंदाजा नहीं था। इसी के चलते करियर में कई गलतियां की हैं और उसका आज खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है।
View this post on Instagram
परिणीति का कहना है, “मैं डिनर और लंच या पार्टियों में नहीं जाती, जहां बॉलीवुड में काम के अवसर मिलते हैं या भूमिकाओं पर चर्चा होती है। मैं चाहती हूं कि निर्देशक और निर्माता मुझे मेरे काम के लिए बुलाएं क्योंकि मैं कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं। मैंने 10 साल पहले इशकजादे के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। मैं अब भी वही अभिनेत्री हूं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं उन कलाकारों के लिए आवाज बनना चाहता हूं जो गुटों का हिस्सा नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि हम बॉलीवुड में लॉबिंग की इस प्रणाली को तोड़ देंगे क्योंकि मैं समान अवसर और काम चाहती हूं। हो सकता है कि मैंने गलत फिल्में की हो, लेकिन मैं वैसी ही हूं, जिस अभिनेत्री ने 10 साल पहले शुरुआत की थी और वह सही मंच की तलाश में है।”
चमकीला की सफलता पर क्या बोलीं परिणीति
इसी के साथ, उन्होंने कहा कि उनके साथ एक बड़ी समस्या ये है कि उनका पीआर काफी खराब है। उन्हें पीआर करना नहीं आता। उन्होंने कहा कि मैं सही जगहों पर लंच, डिनर पार्टीज में नहीं जाती हूं, जहां काम को लेकर कई मौके क्रिएट होते हैं। इन इवेंट्स में नए प्रोजेक्ट्स क्रिएट किए जाते हैं, लेकिन मैं वहां मौजूद नहीं होती हूं।
वहीं, चमकीला की सफलता पर बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं वापस आ गई हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोग ‘चमकीला’ में उन्हें इतना पसंद करेंगे क्योंकि स्टोरी मेल किरदार पर आधारित थी।
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: स्कूल-कॉलेज में हुए फेल, कभी पढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर मेहनत के दम पर बन गए आईएएस
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : तलाक के बाद जज ने जोडे़ से कहा अब तुम दोनों स्वतंत्र हो कोई रिश्ता न रहा ” पति अब्दुल…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बॉलीवुड/मनोरंजन (Bollywood) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।