skip to content

Rashami Desai Look: मोटापे को लेकर ट्रोल हुई एक्‍ट्रेस, लोग बोले- ये खुद का वजन संभाल रही है या लहंगे का

Published on:

Rashami Desai Look: मोटापे को लेकर ट्रोल हुई एक्‍ट्रेस, लोग बोले- ये खुद का वजन संभाल रही है या लहंगे का

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Rashami Desai Look: टीवी की ‘तपस्या’ उर्फ रश्मि देसाई हाल में ही आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में नजर आई। इस दौरान वह लंहगा-चोली पहने ग्लैमरस लुक में दिखीं। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। कुछ लोगों ने उन्हें वजन बढ़ने की वजह से कोसा तो कुछ ने उन्हें बॉडी शेम किया। अब रश्मि देसाई ने ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों पर गुस्सा भी जाहिर किया है।

जब रश्मि देसाई से ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘ग्लैमर वर्ल्ड में आपकी चमक धमक पर लोगों का बहुत ध्यान रहता है। सब खूबसूरती के पैमानों पर एक दूसरे को तोलते हैं। लेकिन कभी कभी लोग भूल जाते हैं कि आखिर सेलेब्स भी इंसान हैं। वह कब किस चीज से गुजर रहे होते हैं, इसपर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है।’

Rashami Desai Look: मोटापे को लेकर ट्रोल हुई एक्‍ट्रेस, लोग बोले- ये खुद का वजन संभाल रही है या लहंगे का

रश्मि का इंडियन प्रिंसेस जैसा लुक

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मि देसाई सोशल मीडिया के साथ-साथ फैशन ट्रेंड में भी हमेशा अप-टू-डेट रहती है। अपने फैशनेबल लुक्स के लिए पसंद की जाने वाली रश्मि ने आरती के संगीत पर खूबसूरत सा लहंगा पहन फैंस को खुश कर दिया। जितनी गॉर्जियस ये अदाकारा है उतना ही सुंदर इन्होंने अपना रिंक मोनोक्रोम लहंगा चुना था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने किया ट्रोल

रश्मि के इस वीडियो के इंटरनेट पर आते ही नेटिजेन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने टिप्पणी कर लिखा, ‘किसी के वजन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन असहज कपड़े क्यों पहने’? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसे कपड़े क्यों पहने जो संभाले नहीं जाते’?

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बॉलीवुड/मनोरंजन (Bollywood) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment