मनोरंजन

Box Office Dhamal: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से आगे निकली कुणाल खेमू कि फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’

Box Office Dhamal: Kunal Kemmu's film 'Madgaon Express' overtakes Randeep Hooda's film 'Swatantrya Veer Savarkar'

Box Office Dhamal: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से आगे निकली कुणाल खेमू कि फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’, बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड दो फिल्मों ने दस्तक दी है. रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई. फिल्मों का सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिला है.

यह भी पढ़े: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने आज सिनेमा घरो में दी दस्तक,

Box Office Dhamal
Box Office Dhamal

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई है.और वही फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की बात करे तो फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अनिवाश तिवारी ने लीड रोल निभाया है. इसी बीच अब दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. आइये आपको बताते है कोन है इस वक्त टक्कर में!

यह भी पढ़े: विदेशी मैम को दिल दे बैठे जोमैटे के CEO, रचाई दूसरी शादी

Box Office Dhamal
Box Office Dhamal

कोन सी फिल्म है हिट:

लेकिन लगता है कि ‘स्वतांत्र्य वीर सावरकर’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का बज सोशल मीडिया तक ही रह गया है.दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग बेहद ही ठंडी रही है. रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन ओपनिंग डे पर ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ पहले दिन देशभर में सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है.

यह भी पढ़े: एलवीश यादव फेन्स के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़, होली के पहले हो सकती है जमानत,

Box Office Dhamal
Box Office Dhamal

ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. वही बात करे मडगांव एक्सप्रेस की तो मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म से कुणाल खेमू ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. ट्रैवल कॉमेडी फिल्म में खूब सारा ड्रामा और कॉमेडी का मसाला डाला गया है. तो वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. आकड़े अर्ली स्टेटमेंट पर बेस्ड है इनमे कुछ चैंजेस भी हो सकते है!

Box Office Dhamal
Box Office Dhamal

फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’:

फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ तीन दोस्तों पर बस्ड है. मडगांव एक्सप्रेस’ बतौर डायरेक्टर कुणाल खेमू की पहली फिल्म है. ये एक फुल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अनिवाश तिवारी के अलावा उपेंद्र लिमये, नोरा फतेही और छाया कदम ने अहम भूमिका निभाई है!

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर:

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ कलेक्शन बेहद निराशाजनक माना जा रहा है.’स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज आनंद पंडित, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा निर्मित है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं!

Box Office Dhamal: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से आगे निकली कुणाल खेमू कि फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’,

यह भी पढ़े: पंजाबी सिंगर जैजी बी के नए गाने पर किसानो का फूटा ग़ुस्सा सिंगर के इस नए गाने ने विवाद खड़ा कर दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker