skip to content

Kriti-Pulkit: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शेयर की अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ अनसीन फोटोज

Published on:

Kriti-Pulkit: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शेयर की अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ अनसीन फोटोज, जैसा की सभी को खबर है कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने हाल ही में बीते 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे है. कपल ने हरियाणा के मानेसर में धूमधाम के साथ शादी की हैं शादी के बाद से कृति अपनी शादी की तस्वीरें दिन बदिन साझा कर रही हैं. अभी कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने अपने संगीत और शादी बहुत सी तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की थी और आये दिन एक्ट्रेस अपनी शादी के फंक्शन्स की पिक्स एक-एक करके शेयर कर रही हैं. कृति की फोटोस ने शादी के बाद भी सोशल मीडिया पर धूम मचा राखी हैं और फोटोस जम कर वायरल हो रही हैं!

यह भी पढ़े: सीरियल किसर इमरान हाशमी आज मना रहे है अपना 45 वां जन्मदिन,

Kriti-Pulkit
Kriti-Pulkit

कृति ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की:

अब हाल ही में कृति ने होली के मौके पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज में कृति ऑरेंज कलर की क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं, और वहीं पुलकित भी  पीले रंग के प्रिंटेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं!

यह भी पढ़े: साउथ की एक्ट्रेस अरु अरुंधति नायर रोड एक्सीडेंट में हुई घायल,

Kriti-Pulkit
Kriti-Pulkit

कृति और पुलकित ने की थी कुछ अलग तरीके से हल्दी सेरेमनी:

हम सभी जानते हैं कि हिन्दू रीती रिवाजो में शादी का बंधन मतलब 7 जन्मो का बंधन होता हैं और हमारे लिए हर एक रसम बहुत ही ख़ास होती हैं और सब रश्मोँ का अपना अलग ही मतलब और महत्त्व होता हैं.  हल्दी सेरेमनी में अक्सर चंदन में हल्दी मिलाकर दूल्हा-दुल्हन को लगाया जाता है, लेकिन कृति और पुलकित ने अपने हल्दी फंक्शन में ऐसा नहीं किया. दोनों ने सिर्फ नेक के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया और मुल्तानी मिट्टी से अपनी हल्दी की रश्मे की हैं.

यह भी पढ़े: बॉलीवुड क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही बंधने वाली है शादी के बंधन में,

Kriti-Pulkit
Kriti-Pulkit

सिर्फ यही नहीं, कृति और पुलकित की हल्दी में डांस, फन और खूब सारा प्यार था. एक जगह तो कृति को अपने दूल्हेराजा के कपड़े फाड़ते हुए भी देखा जा सकता है. एक तस्वीर में पुलकित पूल में दिखाई दे रहे हैं. जहॉ उनके दोस्तों ने उन्हें पूल में फेंक दिया. और कृति ने फोटोस शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी हल्दी थोड़ी अपरंपरागत थी!

Kriti-Pulkit: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शेयर की अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ अनसीन फोटोज,

यह भी पढ़े: पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में रखी इफ्तार पार्टी,पार्टी में नजर आये बॉलीवुड के सेलिब्रिटी