skip to content

Betul Crime : भैंसदेही के युवक ने बैतूल से नाबालिग को अगवा कर परतवाड़ा, पुणे में किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime : भैंसदेही के युवक ने बैतूल से नाबालिग को अगवा कर परतवाड़ा, पुणे में किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
Source – Social Media
Betul Crime : भैंसदेही के युवक ने बैतूल से नाबालिग को अगवा कर परतवाड़ा, पुणे में किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Betul Crime : बैतूल। बैतूल से नाबालिग को अगवा कर परतवाड़ा (Betul Crime) और पुणे में उसके साथ दुष्कर्म करने वाले भैंसदेही निवासी युवक को अनन्य विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) 2012 बैतूल ने धारा 363 में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रुपए जुर्माना एवं धारा 376(2)(एन) भादवि समाहित धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5,000 रुपए के जुर्माने से दण्डित किया गया है.

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी एसपी वर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ सहायक (Betul Crime) जिला अभियोजन अधिकारी/अनन्य विशेष लोक अभियोजक ओमप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा की गई.

पीड़िता के पिता ने 12 जनवरी 2020 को पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 11 जनवरी को वह और उसकी पत्नी उसकी छोटी बहन के घर गये थे. उसके घर पर उसके दोनों बच्चे अकेले (Betul Crime) थे. करीब 12.30 बजे उसके लड़के ने फोन पर बताया कि दीदी करीब 10.30 बजे ओरियंटल बैंक की पासबुक लेकर कमानी गेट बैतूल के पास स्थित ओरियंटल बैंक गयी थी. उसे करीब 02 घण्टे हो गये हैं और अभी तक वापस नहीं आयी है.

इस पर वह और उसकी पत्नी दोनों करीब 1 बजे उनके घर वापस आये और उन्होंने पीड़िता को उसकी सहेलियों के घर, नाते-रिश्तेदारों से पता किया, किंतु उसकी पुत्री पीड़िता का कहीं कुछ पता नहीं चला. उसे शंका है कि उसकी पुत्री पीड़िता को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है.

पीड़िता के पिता की उक्त शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण विवचेना में लिया गया. इसके बाद 22 जनवरी को पीड़िता को दस्तयाब किया गया और उससे पूछताछ कर उसके कथन लेखबद्ध किये गये.

जिसमें पीड़िता ने आरोपी ओमप्रकाश पिता गोकुल बामने (25 वर्ष) निवासी ग्राम समई, पोस्ट बड़गांव, तहसील भैंसदेही, जिला-बैतूल द्वारा उसे जबरदस्ती परतवाड़ा और वहां से पुणे महाराष्ट्र (Betul Crime) ले जाना और उसके साथ बार-बार गलत काम (बलात्कार) करना बताया. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. पीड़िता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया.

आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया. विचारण में अभियोजन (Betul Crime) द्वारा सशक्त पैरवी करते हुए पीड़िता एवं साक्षियों के कथन पूर्ण सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक कराये गये. जिसके परिणाम स्वरूप अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त (Betul Crime) संदेह से परे प्रमाणित किया. इस आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किया गया.

न्यायालय ने सुनाया फैसला – Betul Crime

आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया. विचारण में अभियोजन द्वारा सशक्त पैरवी करते हुए पीड़िता एवं साक्षियों के कथन पूर्ण सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक कराये गये. जिसके परिणाम स्वरूप अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया. इस आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किया गया.

Leave a Comment